पिजन प्रेशर कुकर मिल रहे 61% के डिस्काउंट पर, Republic Day Sale Offers खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर

by Admin
0 comment


Republic Day Sale Offers: अगर आप नए साल की शुरुआत में अपने किचन के लिए कुछ नया खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. अमेज़न की रिपब्लिक डे सेल शुरू हो चुकी है, और इस बार आपके फेवरेट पिजन प्रेशर कुकर 3 लीटर पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. पिजन का 3 लीटर प्रेशर कुकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने खाने में जल्दी और हेल्दी कुकिंग का महत्व समझते हैं. Amazon Top Deals से इन प्रेशर कुकर को आप जबरदस्त छूट पर ले सकते हैं. सेल में इनपर नो कोस्ट EMI सर्विस की सुविधा भी दी गई है.

Water Heater 25 L Price: लार्ज साइज फैमिली का फेवरेट ऑप्शन

Republic Day Sale Offers जो आपको चौंका देगा!

अमेज़न की रिपब्लिक डे सेल में पिजन प्रेशर कुकर पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. आप इसे 61% तक की छूट के साथ ऑर्डर सकते हैं. यकीन मानिए, इतनी शानदार डील बार-बार नहीं मिलती. अगर आपने अब तक अपना ऑर्डर नहीं दिया है, तो देर न करें. इनकी दमदार क्वालिटी और टिकाऊपन इसे हर किचन के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है. साथ ही, इसकी ISI सर्टिफिकेशन इसे और भी भरोसेमंद बनाती है. Amazon Great Republic Day Sale में अगर आप इन प्रेशर कुकर की खरीदारी SBI बैंक कार्ड से करते हैं, तो आपको 10% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल सकता है. 

1. Pigeon by Stovekraft Favourite Pressure Cooker 3 L

पिजन के इस प्रेशर कुकर में आउटर लीड दी गई है. इसमें खाना पकाते वक्त आप बीच-बीच में इसे खोलकर देख सकते हैं. इसे केवल गैस स्टोव पर यूज किया जा सकता है. यह इंडक्शन कंपैटिबल प्रेशर कुकर नहीं है. Amazon Sale Offers में इस प्रेशर कुकर को आप 57% के भारी भरकम छूट पर ले सकते हैं. 

यहां देखें 

एल्युमिनियम के इस प्रेशर कुकर का बेस तीन लेयर का है. इसपर खाना जल्दी पकता है और पोषण बना रहता है. स्वास्थ्य के लिए यह प्रेशर कुकर सुरक्षित है. स्टाइलिश डिजाइन के इस प्रेशर कुकर से आपके किचन को मॉडर्न लुक मिलेगा. Pigeon by Stovekraft Favourite Pressure Cooker 3 L Price: Rs 599 

2. Pigeon Hard Anodised Pressure Cooker 3 L

स्टाइलिश डिजाइन के इस प्रेशर कुकर से आपके किचन को मॉडर्न लुक मिलेगा. इसमें सुरक्षा की गारंटी दी गई है. यह प्रेशर कुकर सुरक्षा वाल्व और मजबूत लॉकिंग सिस्टम के साथ आता है. Amazon Great Republic Day Sale में आप इसे 61% के हैवी डिस्काउंट पर ले सकते हैं. यह ईजी ग्रीप वाला प्रेशर कुकर है, जिसे पकड़ने में आपको आसानी होगी. 

Pigeon Hard Anodised Pressure Cooker 3 L

यहां देखें 

इसका बैकलाइट हैंडल हमेशा कूल रहता है. इसमें आसान तरीके की लॉकिंग सिस्टम दी गई है, जिससे आप इसे आसानी से खोल सकते है. इसमें फूड ग्रेड रबर गास्केट लगा है. 3-4 लोगों का भोजन पकाने के लिए आप इसे ले सकते हैं. Pigeon Hard Anodised Pressure Cooker 3 L Price: Rs 899

3. Pigeon Inox Plus Steel Pressure Cooker 

Amazon Sale Offers में पिजन का यह स्टाइलिश लुक वाला प्रेशर कुकर 54% के दमदार छूट में मिल रहा है. सेल में 2,395 रुपये के इस प्रेशर कुकर को आप मात्र 1,099 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं. हेल्दी कुकिंग के लिए यह बहुत अच्छा प्रेशर कुकर है. इसकी कैपेसिटी 3 लीटर है. यह प्रेशर कुकर गैस स्टोव और इंडक्शन कंपैटिबल है. 

 Pigeon Inox Plus Steel Pressure Cooker 

यहां देखें 

इसमें आउटर लीड दी गई है. स्टेनलेस स्टील के इस प्रेशर कुकर का डिजाइन आकर्षक है. इसमें ईजी ग्रीप और स्टे कूल हैंडल है, जिससे कुकिंग के दौरान आप इसे आराम से पकड़ सकते हैं. Pigeon Inox Plus Steel Pressure Cooker Price: Rs 1,099

यह भी पढ़ें: धूम मचा रही है Amazon Republic Day Sale 2025! सोनी साउंडबार हुए 45% तक सस्ते

4. Pigeon Aluminium Pressure Cooker 3 L

इंडक्शन बेस के साथ आ रहा यह प्रेशर कुकर हाई क्वालिटी के एल्युमिनियम से बना है. इसे आप इंडक्शन स्टोव और गैस स्टोव दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आउटर लीड दी गई है. 3 लीटर कैपेसिटी के इस प्रेशर कुकर को आप Republic Day Sale Offers में 58% के डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकते हैं. 

Pigeon Aluminium Pressure Cooker 3 L

यहां देखें 

कंपनी इस प्रेशर कुकर पर 5 साल की वारण्टी दे रही है. यह मजबूत और टिकाऊ प्रेशर कुकर है. सिल्वर कलर के इस प्रेशर कुकर को आप आसानी से धुल सकते हैं. इसमें मैनुअल ऑपरेशन है. Pigeon Aluminium Pressure Cooker 3 L Price: Rs 649

5. Pigeon Stainless Steel Cooker

ज्यादा स्पेस वाला प्रेशर कुकर चाहिए, तो पिजन का यह बड़े साइज का प्रेशर कुकर घर लाइए. इसमें आप आराम से कलछी चला सकते हैं. इसकी फिनिशिंग बहुत अच्छी है. इसमें तेल, मसाले जिद्दी तरीके से नहीं चिपकेंगे. यह प्रेशर कुकर Amazon Great Republic Day Sale में 46% की छूट पर मिल रहा है. इसपर 74 रुपये की नो कोस्ट EMI भी है. 

Pigeon Stainless Steel Cooker

यहां देखें 

3 लीटर कैपेसिटी के इस प्रेशर कुकर को आप ज्यादा लोगों का खाना पकाने के लिए यूज कर सकते हैं. इसमें इनर लीड दी गई है. सुरक्षा के लिहाज से कुकिंग के लिए यह अच्छा प्रेशर कुकर है. Pigeon Stainless Steel Cooker Price: Rs 1,515

Republic Day Sale Offers में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।





Source link

Oh hi there 👋 It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox, every day.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

You may also like

Leave a Comment