Table of Contents
What is a QLED TV: क्या आप जानते हैं क्यूएलईडी टीवी क्या है? अगर नहीं तो आज आप जान जायेंगे. चलिए बताते हैं क्यूएलईडी आखिर है क्या. QLED यानी (क्वॉन्टम डॉट LED), जो टीवी में इस्तेमाल होने वाली डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है. यानी क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल टीवी की डिस्प्ले में किया जाता है, जो छोटे सेमीकंडक्टर नैनोक्रिस्टल्स होते हैं जो फ्लेम एमिट करते हैं और उन्हें एक लाइट सोर्स या इलेक्ट्रिक करंट से प्रभावित किया जाता है. ये क्वांटम डॉट्स एक LED बैकलाइट के सामने रखे जाते हैं, और बैकलाइट द्वारा जेनरेट लाइट क्वांटम डॉट्स से गुजरकर स्क्रीन पर कलरफुल पिक्सल बनाती है. QLED TV में आम तौर पर हाई ब्राइटनेस लेवल प्रोवाइड किया जाता है. ये टेक्नोलॉजी लाइव कलर उपलब्ध कर सकती है, यहां तक कि रीयल कलर से भी अच्छी होती है. QLED टीवी में बर्न-इन की समस्या नहीं होती है, क्योंकि इसमें एक LED बैकलाइट और क्वांटम डॉट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो इमेज कैप्चर करने के लिए कम सेंसिटिव होते हैं.
आ गया Top Rated Laptops For 2025 का लिस्ट, एप्पल और HP के अलावा ये 3 बड़े ब्रांड हैं शामिल
What is a QLED TV जो हैं ब्राइटनेस के मामले में सबसे बेहतरीन
जैसा कि QLED Television हाई लेवल में ब्राइटनेस और कलर एक्यूरेसी ऑफर करते हैं. साथ ही इनमें बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलती है और लंबी लाइफ भी मिलती है, इसलिए यूज़र्स इन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. इनकी 4K पिक्चर क्वालिटी, हाई रिफ्रेश और 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल इन्हें ख़ास बनाते हैं. टीवी में ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप नई-नई मूवीज और वेब सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं. इन क्यूएलईडी में वायर्ड और वायरलेस कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिलते हैं, जिससे आप दूसरे डिवाइस को इनसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं. इन स्मार्ट टीवी के फंक्शन को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. ये टीवी वारंटी के साथ आते हैं और अच्छा एक्सपीरियंस देते हैं.
1. Vu 43 inches Vibe Series QLED 4K Google TV
4K TV में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा जैसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है. स्मार्ट टीवी में इंटीग्रेटेड साउंडबार और वॉयस क्लैरिटी साउंडबार लगा है साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो साउंड एन्हांसमेंट फीचर भी दिया गया है. यूज़र्स ने भी इसे अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है.
यहां देखें
हाई रिज़ॉल्यूशन वाले इस QLED टीवी का 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है और इसमें 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल से शोज़ को देखा जा सकता है. इस Best TV In India में 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट लगे हैं, जिससे एक्सटर्नल डिवाइस को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. Vu TV Price: Rs25,990
2. TOSHIBA 55 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV
इसमें फुल ऐरे लोकल डिमिंग, ALLM, HDR10+, HLG की डिकोडिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 10 बिट पैनल के साथ आ रहे QLED टीवी का बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है. सबवूफर के साथ 2.1 चैनल स्पीकर के साथ आ रहे इस स्मार्ट टीवी का 49 वॉट आउटपुट है और टीवी में डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी डिजिटल इफ़ेक्ट मिलते हैं.
यहां देखें
QLED Television में वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है और इस पर 1 साल की वारंटी आ रही है. 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट को यूज़र्स ने भी अपनी तरफ से टॉप रेटिंग्स दी है. TOSHIBA TV Price: Rs39,999
3. TCL 65 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV
स्लिम और यूनी-बॉडी डिज़ाइन वाले गूगल टीवी को हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल भी किया जा सकता है. इसमें 35 वॉट आउटपुट के साथ DTS वर्चुअल:X और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसमें डॉल्बी विजन -एटमॉस, HDR 10+, MEMC, AiPQ प्रो प्रोसेसर और टी-स्क्रीन- प्रो की सुविधा दी गई है.
यहां देखें
इस स्मार्ट टीवी में 2 GB RAM के साथ 32 GB ROM मिलती है साथ ही ONKYO 2.1 CH स्पीकर टीवी में दिए गए हैं. इस QLED TV का रिफ्रेश रेट DLG 120Hz है और VRR 120Hz है. इसमें वाई-फाई, यूएसबी, ईथरनेट, एचडीएमआई कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी मिलती है. TCL Smart TV Price: Rs60,990
पार्टी में धमाल मचाने के लिए ले सकते हैं ये Top Selling Dolby Soundbars
4. Acer 43 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV
फ्रेमलेस डिज़ाइन वाला टीवी दिखने में काफी स्टाइलिश है. इसमें एआई पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन, 4K एचडीआर, 120 हर्ट्ज वीआरआर, एचडीआर10- एचएलजी, एमईएमसी, डॉल्बी विजन और एएलएलएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्ट टीवी में गीगा बेस के साथ हाई फिडेलिटी स्पीकर लगे हैं, जो 80 वॉट आउटपुट देते हैं.
यहां देखें
इस Best TV In India में डॉल्बी एटमॉस + डॉल्बी MS12_Z, डुअल एम्पलीफायर- वूफर- ट्वीटर की भी सुविधा दी गई है. स्मार्ट टीवी में 2.0GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है. वीडियो कॉलिंग- के लिए इसमें Google मीटिंग और TrueConference की सुविधा भी दी गई है. Acer Smart TV Price: Rs25,999
5. Mi 75 inches 4K Ultra HD Smart QLED TV
प्रीमियम मेटल बेज़ेल-लेस डिज़ाइन वाले स्मार्ट टीवी में 6 स्पीकर सेटअप के साथ 30 वॉट आउटपुट मिलता है. इसमें IMDb इंटीग्रेशन के साथ पैचवॉल 4, पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड, 75+ फ्री लाइव चैनल, यूनिवर्सल सर्च, लैंग्वेज यूनिवर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हैंड्स-फ्री Google असिस्टेंट फीचर वाले स्मार्ट टीवी में प्ले स्टोर से 5000+ ऐप्स को डाउनलोड किया जा सकता है.
यहां देखें
4K अल्ट्रा एचडी रिज़ॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी का 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसमें 2GB RAM + 32GB स्टोरेज दी गई है. इस QLED TV की डिस्प्ले में फुल ऐरे लोकल डिमिंग, विविड पिक्चर इंजन, डॉल्बी विजन, HDR10+, HLG, 100% कलर वॉल्यूम, 95% DCI-P3 और MEMC जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Mi Smart TV Price: Rs89,498
QLED TV में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।