Best Non Stick Cookware Set: मिलेगा स्वाद और सेहत भरपूर, खूबसूरत बर्तनों से करें किचन लुक को अपग्रेड

by Admin
0 comment


Best Non Stick Cookware Set: अगर आप भी अपने किचन में थोड़ा तड़का लगाने की सोच रहे हैं और कुकिंग को आसान और मजेदार बनाना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छे नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट की जरूरत है. आजकल मार्केट में इतने सारे ऑप्शन्स हैं कि समझ नहीं आता कि कौन सा सेट लें. तो चलिए, आपकी इस उलझन को दूर करते हैं और बात करते हैं बेस्ट नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट्स की! नॉन-स्टिक कुकवेयर हम सबके लिए इसलिए जरूरी है क्योंकि इसमें खाना चिपकता नहीं है. मतलब तेल कम लगेगा, और आपकी हेल्थ भी फिट रहेगी. साथ ही, इन्हें साफ करना भी बहुत आसान होता है.

धमाल करने आ गई Great Republic Day Sale 2025, 80% तक डिस्काउंट में मिल रही Bestselling Mobile Accessories

Best Non Stick Cookware Set: कुकिंग करने में झंझट कम और मस्ती ज्यादा

अगर आप किचन में अपना समय बचाना चाहते हैं और कुकिंग का मजा लेना चाहते हैं, तो एक अच्छा नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट आपकी लाइफ को आसान बना सकता है. पिज़न, प्रेस्टीज और वंडरशेफ जैसे बेहतरीन ब्रांड का कुकवेयर आप लेस ऑयल कुकिंग के लिए ले सकते हैं. अच्छे कुकवेयर सेट्स हीट को समान रूप से फैलाते हैं, जिससे खाना जलता नहीं है. अपने किचन की जरूरत के हिसाब से Cookware Set Non Stick का साइज और उसमें मिलने वाले बर्तनों को आप ले सकते हैं. नया कुकवेयर लेने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि हम यह देख लें कि कुकवेयर की नॉन-स्टिक कोटिंग कितनी टिकाऊ है. तीन-लेयर या पांच-लेयर कोटिंग वाले प्रोडक्ट्स ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं. 

1. Wonderchef Non-Stick Cookware 4 Piece Set 

वंडरशेफ का नाम आपने सुना ही होगा. इसकी पैन और कढ़ाई की क्वालिटी शानदार है. ये सेट डिशवॉशर फ्रेंडली भी है, यानी साफ करने का झंझट खत्म! इस बर्तन सेट में कढ़ाई, फ्राई पैन, डोसा तवा और लीड समेत 4 बर्तन हैं. फ्राई पैन 24 सेमी का है, जिसपर आप आराम से रोटी, ऑमलेट और चीला बना सकते हैं. इस Cooking Pots And Pans में डोसा बनाने के लिए 28 सेमी का तवा दिया गया है. 

यहां देखें 

सभी प्यूर ग्रेड एल्युमिनियम से बने नॉन स्टिक कुकवेयर सेट हैं. इनका मटेरियल PFOA फ्री है. कंपनी इस कुकवेयर सेट पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. पर्पल कलर के इस नॉन स्टिक कुकवेयर से आपके किचन का लुक भी अपग्रेड होगा. Wonderchef Non-Stick Cookware 4 Piece Set Price: Rs 1,099

2. Prestige Non-Stick Cookware 3 Pc Set 

प्रेस्टिज कुकवेयर में भी एक बड़ा नाम है. इसका नॉन-स्टिक पैन सेट हल्का है, और इसकी हीट डिस्ट्रीब्यूशन भी बढ़िया है, जिससे खाना जल्दी और अच्छी तरह पकता है. नॉन स्टिक बर्तनों पर 5 लेयर की कोटिंग है. ये बर्तन बिना खराब हुए ज्यादा समय तक चलेंगे. इस Cookware Set Non Stick में 25 सेमी का ओमनी तवा, 24 सेमी का फ्राई पैन, कढ़ाई और 24 सेमी की लीड दी गई है. 

Prestige Non-Stick Cookware 3 Pc Set 

यहां देखें 

मॉस ग्रीन कलर का यह कुकवेयर सेट दिखने में भी अच्छा लगता है. आप इसे डिशवॉशर मशीन में धुल सकते हैं. इसमें ब्राउन और रेड कलर ऑप्शन है. सेम प्राइस में आप उन बर्तनों को भी ले सकते हैं. Prestige Non-Stick Cookware 3 Pc Set Price: Rs 1,699

3. Hawkins Futura 3 Pieces Cookware Set 

हॉकिन्स के प्रोडक्ट्स हमेशा भरोसेमंद होते हैं. इसका नॉन-स्टिक सेट लंबे समय तक चलता है और इसकी कोटिंग भी जल्दी खराब नहीं होती. अगर आपके किचन में रसोईघर का मुख्य सामान जैसे कि कढ़ाई और तवा यही खराब हो गया हो, तो आप हॉकिन्स का यह कुकवेयर सेट ले सकते हैं. इसमें आपको एक सर्व बाउल भी मिल रहा है, जिसके साथ मजबूत लीड दी गई है. 

Hawkins Futura 3 Pieces Cookware Set 

यहां देखें 

सभी बर्तन सेट हार्ड एनोडाइज्ड एल्युमिनियम से बने हैं. यह Cooking Pots And Pans टिकाऊ है. इन्हें आप गैस स्टोव, इलेक्ट्रिक स्टोव और हैलोजन स्टोव पर यूज कर सकते हैं. गिफ्टिंग के लिए भी यह बढिया कुकवेयर ऑप्शन है. Hawkins Futura 3 Pieces Cookware Set Price: Rs 2,702

यह भी पढ़ें: Amazon Republic Day Sale 2025 में फूटा बंपर डिस्काउंट धमाका! 62% तक की छूट पर मिल रहे Facewash

4. Pigeon Nonstick Aluminium Cookware Set

अगर बजट फ्रेंडली ऑप्शन की तलाश है, तो पिजन का नॉन-स्टिक सेट परफेक्ट है. इसमें आपको कड़ाही, कई तरह की तवा और पैन मिलेंगे, वो भी शानदार क्वालिटी के साथ. सभी बर्तन नॉन स्टिक हैं और इनपर 5 लेयर कोटिंग है. मल्टीपल कोटिंग वाले Best Non Stick Cookware Set सबसे ज्यादा मजबूत होते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं. 

Pigeon Nonstick Aluminium Cookware Set

यहां देखें 

इस कुकवेयर सेट में 8 बर्तन सेट है. यह फ्लैट तवा, नॉन स्टिक फ्राई पैन और किचन टूल सेट के साथ आता है. इसमें आपको नॉन स्टिक कड़ाई ग्लास लीड के साथ मिलेगी, जिसमें आप खाना बनते हुए देख सकते हैं. Pigeon Nonstick Aluminium Cookware Set Price: Rs 1,099

5. Milton Pro Nonstick Cookware Set 

खूबसूरत डिजाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाला बर्तन सेट चाहिए, तो मिल्टन का यह कुकवेयर सेट लीजिए. पिच कलर का यह कुकवेयर आपके किचन लुक को अपग्रेड करेगा. इसमें 25 सेमी का तवा, 24 सेमी का फ्राई पैन, कढ़ाई और ग्लास लीड, नायलॉन लैडल और स्पैटूला दी गई है. सभी Cookware Set Non Stick बेस के साथ आते हैं. 

Milton Pro Nonstick Cookware Set 

यहां देखें 

इन बर्तनों को डिशवॉशर मशीन में धुला जा सकता है. इसमें आपको सेम डिजाइन में मरून कलर ऑप्शन मिलेगा. अब देर किस बात की? अपने किचन को अपग्रेड कीजिए और स्वादिष्ट खाना बनाने का मजा लीजिए! Milton Pro Nonstick Cookware Set Price: Rs 1,399

Best Non Stick Cookware Set में अन्य विकल्प देखें.

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों Best Non Stick Cookware Setआदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।





Source link

Oh hi there 👋 It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox, every day.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

You may also like

Leave a Comment