Table of Contents
Best Home Theatre 5.1 Dolby Atmos: अगर आप भी मूवीज, म्यूजिक और गेमिंग के शौकीन हैं और घर पर थिएटर जैसी फीलिंग चाहते हैं, तो आपको एक बेहतरीन 5.1 डॉल्बी एटमॉस होम थिएटर की जरूरत है. ये सिस्टम आपको जबरदस्त सराउंड साउंड और धमाकेदार ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे. अगर आपके टीवी का साउंड आउटपुट कम है. या फिर लाउड म्यूजिक के साथ घर में होम पार्टी करना चाहते हैं, तो होम थिएटर आपके लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकता है. तो चलिए, बात करते हैं कुछ ऐसे शानदार होम थिएटर सेट्स की, जो आपकी एंटरटेनमेंट की दुनिया को एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे.
धमाल करने आ गई Great Republic Day Sale 2025, 80% तक डिस्काउंट में मिल रही Bestselling Mobile Accessories
Best Home Theatre 5.1 Dolby Atmos: क्लियर ऑडियो और डीप बेस
डॉल्बी एटमॉस का नाम तो आपने सुना ही होगा. यह टेक्नोलॉजी साउंड को तीन-डायमेंशनल बना देती है. मतलब, आपको हर आवाज चारों ओर से आती महसूस होगी. जैसे कोई प्लेन आपके ऊपर से उड़ रहा हो या बारिश की बूंदें आपके आसपास गिर रही हों. अब सोचिए, मूवी देखते वक्त ऐसा अनुभव कैसा रहेगा? 5.1 चैनल कॉन्फिगरेशन वाले Home Theatre Speakers पर हमें ऐसा ही ऑडियो एक्सपीरिएंस मिलता है. टॉप ब्रांड के होम थिएटर में हम डीप बेस और क्लियर ट्रेबल का अनुभव ले सकते हैं. डॉल्बी एटमॉस वाला होम थिएटर सेट हमारे ऑडियो एक्सपीरियंस को चार गुना बढ़ा देगा.
1. Sony HT-S20R Digital Soundbar for TV
सोनी का ये मॉडल दमदार सराउंड साउंड देता है. इसमें वर्चुअल एटमॉस टेक्नोलॉजी है, जो आपकी मूवी और गेमिंग को एकदम थिएटर जैसा फील देती है. यह होम थिएटर वायरलेस सबवूफर के साथ आता है, जो एक्स्ट्रा बेस देता है. सबवूफर को आप घर में कहीं भी सेटअप कर सकते हैं. 5.1 चैनल कॉन्फिगरेशन से इस Home Theatre System में आपको इमर्सिव साउंड एक्सपीरिएंस मिलेगा.
यहां देखें
टीवी का साउंड इंप्रूव करने के लिए आप इसे स्मार्ट टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. इस होम थिएटर में एक कॉम्पैक्ट साइज का रियर स्पीकर भी है. इसका साउंड आउटपुट 400 वॉट है. ब्लूटूथ की मदद से इसपर आप अपना फेवरेट प्लेलिस्ट चला सकते हैं. Sony HT-S20R Digital Soundbar for TV Price: Rs 15,988
2. JBL Cinema SB271 Home Theatre with Remote
JBL का ये साउंडबार सिस्टम डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है. इसका रिच ऑडियो और रिमूवेबल वायरलेस स्पीकर्स आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को भी शानदार बना देंगे. धमाकेदार साउंड के लिए इस Home Theatre Speakers में एक्स्ट्रा डीप बेस वाला सबवूफर लगा है. यह होम थिएटर सेट 2.1 चैनल कॉन्फिगरेशन को सपोर्ट करता है. इसे रिमोट कंट्रोल से आप नियंत्रित कर सकते हैं.
यहां देखें
कनेक्टिविटी के लिए इसमें HDMI आर्क, ब्लूटूथ और ऑप्टिकल कनेक्टिविटी है. 220 वॉट का साउंड आउटपुट आप इसपर अनुभव कर सकते हैं. हनी सिंह और बादशाह के गाने इस होम थिएटर पर आपको बेहद लाउड और क्रिस्टल क्लीयर ऑडियो क्वालिटी में सुनाई पड़ेंगे. JBL Cinema SB271 Home Theatre with Remote Price: Rs 9,999
3. Samsung 400 W 5.1 ch Dolby Soundbar
सैमसंग का ये मॉडल भी कमाल का है. इसमें साउंड का हर छोटा-बड़ा डीटेल आपको सुनाई देगा. साथ ही, इसका गेमिंग मोड खासतौर पर गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसका पावर आउटुपट 400 वॉट का है. डॉल्बी टेक्नोलॉजी इसमें दमदार ऑडिययो एक्सपीरिएंस देती है. 5.1 चैनल कॉन्फिगरेशन की मदद से इस Home Theatre System पर आप सराउंड साउंड एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
यहां देखें
इस होम थिएटर में 6 स्पीकर लगा है. ईजी इंस्टॉलेशन के साथ आप इसे आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें वॉयस एन्हेंस मोड, नाइट मोड और बेस बूस्ट जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. यह होम थिएटर इनबिल्ट साइड स्पीकर के साथ आता है. Samsung 400 W 5.1 ch Dolby Soundbar Price: Rs 22,989
यह भी पढ़ें: बचत का बड़ा मौका! Amazon Great Republic Day Sale में 60% डिस्काउंट पर मिल रहा 55 Inch Smart TV
4. boAt Aavante Bar Home Theatre Soundbar
अगर आप प्रीमियम साउंड चाहते हैं, तो बोट का ये सेट बेस्ट है. इसका क्लियर ऑडियो और डीप बेस आपको मूवीज और म्यूजिक में पूरी तरह खोने पर मजबूर कर देगा. इसके स्पीकर्स भी स्टाइलिश हैं और किसी भी रूम की शोभा बढ़ा देंगे. 160 वॉट का साउंड आउटपुट आप इस Best Home Theatre 5.1 Dolby Atmos पर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं.
यहां देखें
यह मल्टी कनेक्टिविटी कंपैटिबल होम थिएटर है. इसका डिजाइन अट्रैक्टिव है. इसमें मास्टर रिमोट कंट्रोल के साथ EQ मोड्स है. होम थिएटर में आप साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इस होम थिएटर को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है. boAt Aavante Bar Home Theatre Soundbar Price: Rs 5,999
5. GOVO GoSurround 990 5.1 Channel Home Theatre
बजट फ्रेंडली रेंज में हाई क्वालिटी सराउंड साउंड वाला होम थिएटर चाहिए,तो गोवो का यह होम थिएटर ऑर्डर करिए. इस सिस्टम में डॉल्बी डिजिटल टेक्नोलॉजी है, जो इमर्सिव साउंड क्वालिटी देती है. 525 वॉट का साउंड आउटपुट आप इस Home Theatre Speakers पर एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. वायरलेस सबवूफर के साथ यह आपको बिल्कुल क्रिस्टल क्लीयर साउंड ऑफर करता है.
यहां देखें
इसमें सेटेलाइट स्पीकर भी है. मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ आप इसे कई डिवाइसेस से कनेक्ट कर सकते हैं. इस होम थिएटर में एलईडी डिस्प्ले है, जिसपर आपको वॉल्यूम, साउंड मोड, ट्रैक नेम की जानकारी मिलेगी. GOVO GoSurround 990 5.1 Channel Home Theatre Price: Rs 9,999
Best Home Theatre 5.1 Dolby Atmos में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।