Amazon Republic Day Sale 2025 में फूटा बंपर डिस्काउंट धमाका! 62% तक की छूट पर मिल रहे Facewash, सस्ते में लेने का मौका

by Admin
0 comment


Amazon Republic Day Sale 2025: अगर आपकी त्वचा भी सेंसिटिव है और सही फेसवॉश ढूंढना आपके लिए एक बड़ा टास्क है, तो आपके लिए एक शानदार खबर है! अमेज़न पर इस बार फेसवॉश की जबरदस्त सेल लगी हुई है, खासकर उन लोगों के लिए जिनकी त्वचा थोड़ी नाजुक है. सेंसिटिव त्वचा वाले लोगों के लिए सही फेसवॉश का चुनाव करना किसी चुनौती से कम नहीं होता. कई बार प्रोडक्ट्स में मौजूद हार्श केमिकल्स आपकी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन Amazon Top Deals में आपको मिलेंगे खास फेसवॉश, जो सेंसिटिव त्वचा के लिए परफेक्ट हैं.

जी ललचाए रहा ना जाए! Best Half Saree Designs देख होगा ऐसा हाल

Amazon Republic Day Sale 2025: जबरदस्त छूट में सेंसिटिव स्किन के लिए सही फेसवॉश ऑर्डर करें

आपके फेवरेट ब्रांड्स जैसे, सिटाफिल, लैक्मे और डॉट एंड की पर भारी छूट मिल रही है. इनमें मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स आपकी त्वचा को न केवल साफ करेंगे बल्कि उसे नमी भी देंगे, जिससे आपकी त्वचा रहेगी नरम और मुलायम. ये स्पेशल सेल कुछ दिनों के लिए ही है, तो जल्दी से Amazon Great Republic Day Sale से अपने लिए परफेक्ट फेसवॉश ऑर्डर करें. अमेजन पर ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है. इसमें आप मेकअप प्रोडक्ट्स को भी बेहद सस्ते दाम में अपना बना सकते हैं. 

1. Lakme Blush & Glow Exfoliating Face Wash 

लैक्मे का 490 रुपये का फेसवॉश Amazon Sale Offers में 49% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह विटामिन सी सीरम वाला फेसवॉश है, जो स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. इससे आपकी त्वचा चमकदार और हेल्दी नजर आएगी. स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए आप यह फेसवॉश ले सकती हैं. यह फेसवॉश स्किन को हाइड्रेटेड रखता है. 

यहां देखें 

इसमें स्ट्रॉबेरी एक्स्ट्रैक्ट है. जेंटल वॉश के लिए आप इसे यूज कर सकती हैं. यह स्किन पर बिल्कुल लाइट रहता है. इसमें माइक्रो क्लींजिंग बीड्स है. डीप क्लीनिंग के लिए इस फेसवॉश को यूज किया जा सकता है. Lakme Blush & Glow Exfoliating Face Wash Price: Rs 250

2. SUROSKIE Rose Petals Melt Cleanser

मेकअप रिमूव करने के लिए अगर आपको एक ऐसा क्लींजर चाहिए, जो स्किन को अंदर से अच्छी तरह से साफ करे, तो रोज़ पेटल वाला यह फेसवॉश ले सकती हैं. Amazon Great Republic Day Sale में यह फेसवॉश 57% की छूट पर मिल रही है. इसका ओरिजनल प्राइस 1,099 रुपये है. सेल में आप इसे 473 रुपये में अपना बना सकती हैं. 

SUROSKIE Rose Petals Melt Cleanser

यहां देखें 

इसे लड़के और लड़कियां दोनों यूज कर सकते हैं. यह 2 इन 1 फेसवॉश है. इसमें रोज़ वाटर, नियासिनामाइड और विटामिन ई का अर्क है. ब्राइट और ग्लोइंग स्किन के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं. रेगुलर इसे यूज करने से आपकी स्किन नॉरिश दिखेगी. SUROSKIE Rose Petals Melt Cleanser Price: Rs 473

3. Kozicare Kojic Acid Face Wash

कैमिकली टेस्टेड फेसवॉश से ज्यादा आजकल डर्मेटॉलिजकली टेस्टेड फेसवॉश को पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से बना फेसवॉश यूज करना चाहती हैं, तो कोजीकेयर का यह कोजिक एसिड फेस वॉश ट्राय कर सकती हैं. ग्लूटाथिऑन और पपीता के मिश्रण से बने इस फेस वॉश से आपको चमकती त्वचा मिलेगी. Amazon Sale Offers में इस फेसवॉश को आप 62% के डिस्काउंट पर ऑर्डर कर सकती हैं. 

Kozicare Kojic Acid Face Wash

यहां देखें

इससे फेसवॉश करने से मुहांसे यानी कि ब्लैकहेड्स दूर होते हैं. लड़के और लड़कियां दोनों इस फेस वॉश को यूज कर सकते हैं. 100 मिली का यह फेस क्लींजर त्वचा की देखभाल के लिए उपयुक्त है. Kozicare Kojic Acid Face Wash Price: Rs 189

यह भी पढ़ें: आपके स्टाइल स्टेटमेंट को Best Aldo Handbags For Women करेंगे अपग्रेड

4. Cetaphil Paraben Skin Hydrating Face Wash 

Amazon Republic Day Sale 2025 में सिटाफिल का फेसवॉश 15% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. 429 रुपये के फेसवॉश को आप सेल में 365 रुपये में ऑर्डर कर सकती हैं. सेंसिटिव स्किन के लिए यह सबसे अच्छा फेसवॉश माना जाता है. इसे लड़कियां सबसे ज्यादा ऑर्डर करती हैं. हालांकि यह लड़के और लड़कियों दोनों के लिए सूटेबल फेसवॉश है. 

Cetaphil Paraben Skin Hydrating Face Wash 

यहां देखें 

सलफेट फ्री इस फेसवॉश को यूज करने से आपको किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होगा. इस फेसवॉश को यूज करने से आपको जेंटल वॉश मिलेगा. इसमें नियासिनामाइड, विटामिन B5 और ग्लीसरीन जैसे इफेक्टिव इंग्रीडिएंट्स हैं. Cetaphil Paraben Skin Hydrating Face Wash Price: Rs 365

5. DOT & KEY Hydrating Gentle Face Wash 

ब्यूटी ब्रांड्स में इनदिनों डॉट एंड की के प्रोडक्ट्स काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं. इसके सनस्क्रीन और टोनर को सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जा रहा है. वहीं, सेंसिटिव स्किन वाले लोग इसके फेसवॉश को यूज कर रहे हैं. अगर आप भी डॉट एंड की का फेसवॉश लेना चाहती हैं, तो Amazon Great Republic Day Sale में इसे 15% की छूट पर ले सकती हैं. 

DOT & KEY Hydrating Gentle Face Wash 

यहां देखें 

स्किन बैरियर से यह आपको प्रोटेक्ट करता है. रेगुलर फेसवॉश करने से आपको हाइड्रेटिंग स्किन मिलेगी. यह सेरेमाइड युक्त फेसवॉश है, जो नॉरिश स्किन के लिए सूटेबल ऑप्शन है. नॉर्मल टू ड्राय स्किन के लिए आप इसे यूज कर सकती हैं. DOT & KEY Hydrating Gentle Face Wash Price: Rs 211

Amazon Republic Day Sale 2025 में अन्य प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।





Source link

Oh hi there 👋 It’s nice to meet you.

Sign up to receive awesome content in your inbox, every day.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

You may also like

Leave a Comment