Table of Contents
Best Half Saree Designs: पार्टी में हर लड़की चाहती है कि वो सबसे अलग और खूबसूरत दिखे. अगर आप भी किसी खास मौके पर कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो हाफ साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. ये न केवल पारंपरिक लुक देती है, बल्कि मॉडर्न ट्विस्ट के साथ आपको स्टाइलिश भी बनाती है. तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन हाफ साड़ी डिज़ाइन्स के बारे में जो आपको ग्लैमरस लुक देंगे. अगर आप पार्टी में ग्लैम का तड़का लगाना चाहती हैं तो शिमरी हाफ साड़ी सबसे अच्छा विकल्प है. यह डिजाइन आपको एक रॉयल लुक देता है. सिल्वर या गोल्डन शिमर हाफ साड़ी के साथ स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी करें और आप पूरी तरह से सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएंगी.
Amazon Republic Day Sale ने स्टाइलिश Straight Kurta With Palazzo पर दिया 81% तक डिस्काउंट
Best Half Saree Designs: पार्टी में लगाएं ग्लैम का तड़का
फ्लोरल प्रिंट कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. इस प्रिंट डिजाइन में हाफ साड़ी पार्टी में आपको एक फ्रेश और खूबसूरत लुक देगा. हल्के रंगों के साथ बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट आपको एक फेमिनिन और एलिगेंट लुक देंगे. इसे मैचिंग ब्लाउज़ के साथ पहनें और अपने लुक को पूरा करें. Half Saree For Women आपको पारंपरिक और मॉडर्न दोनों लुक्स में ढाल सकता है. बस अपने कॉन्फिडेंस के साथ इसे कैरी करें और हर पार्टी में छा जाने के लिए तैयार हो जाएं. तो अब जब भी अगली बार पार्टी के लिए आउटफिट चुनने का समय आए, तो इन हाफ साड़ी डिजाइन को ज़रूर ट्राय करें.
1. ZITON ENTERPRISE Women’s Half Saree
आर्ट सिल्क की हाफ साड़ी हमेशा से पार्टी के लिए परफेक्ट चॉइस रही है. सिल्क फैब्रिक में आप ग्रेसफुल और स्टाइलिश दोनों लग सकती हैं. इसे बनारसी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पहनें और हल्की ज्वेलरी से लुक को कम्प्लीट करें. व्हाइट पर्ल्स या फिर गोल्डन ज्वैलरी के साथ इस तरह की साड़ी अच्छी लगती है. व्हाइट और पिंक कलर की इस Trendy Half Saree Designs को आप वेडिंग या फिर ट्रेडिशनल मौकों पर पहन सकती हैं.
यहां देखें
यह लहंगा डिजाइन की साड़ी है. इसपर कांजीवरम वर्क है. सिल्क की इस साड़ी के लुक को एन्हेंस करने के लिए इसपर जरी का काम भी किया गया है. मैचिंग दुपट्टा बेहद खूबसूरत है, जिसपर नेट का काम है. ZITON ENTERPRISE Women’s Half Saree Price: Rs 839
2. BRAHMSHAKTI Womens Satin Half Saree
अगर आप कुछ बोल्ड ट्राय करना चाहती हैं तो कंट्रास्ट कलर हाफ साड़ी चुनें. ब्राइट और डार्क कलर कॉम्बिनेशन वाली साड़ी आपको पार्टी में एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में मदद करेगी. इसके साथ सटल मेकअप करें ताकि साड़ी की खूबसूरती उभर कर आए. बेज़ और मॉव कलर की इस Half Saree For Women में आपको परफेक्ट पार्टी लुक मिलेगा.
यहां देखें
इस तरह की साड़ी आप ऑफिस पार्टी या फिर डेट नाइट पर कैरी करके जा सकती हैं. व्हाइट पर्ल्स ज्वैलरी के साथ साड़ी का लुक उभरकर सामने आएगा. इस साड़ी में ढेर सारे कलर ऑप्शन मौजूद हैं. BRAHMSHAKTI Womens Satin Half Saree Price: Rs 699
3. South indian Traditional Half Saree
अगर आप पारंपरिक और रॉयल लुक चाहती हैं तो साउथ इंडियन हाफ साड़ी ट्राय करें. यह डिजाइन आपको एक क्लासिक लुक देगा जो हर किसी का ध्यान आपकी ओर खींचेगा. इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ कैरी करें और अपने लुक में चार चांद लगाएं. बॉटन ग्रीन कलर की इस हाफ साड़ी को आप पोंगल या ओणम जैसे त्योहारों पर पहन सकती हैं.
यहां देखें
यह Trendy Half Saree Designs है, जो एवरग्रीन रहती है. इसमें आपको ब्लैक, मरून, सी ब्लू, नेवी ब्लू और ढेर सारे कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. सिल्क की यह साड़ी 6 मीटर लेंथ की है. इसपर जरी वर्क है. South indian Traditional Half Saree Price: Rs 799
यह भी पढ़ें: Amazon Republic Day Sale में मच गई लूट! 40% तक के धाकड़ छूट पर मिल रहे हैं Sparx Shoes
4. RENVAANI FASHION Women’s Half Saree
सिंपल और सोबर लुक के लिए प्लेन हाफ साड़ी विद हैवी बॉर्डर एक शानदार ऑप्शन है. यह डिजाइन आपको एक एलिगेंट लुक देगा. इसे एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पहनें और आप पूरी तरह से रेडी होंगी पार्टी में छा जाने के लिए. व्हाइट और पिंक कलर की हाफ साड़ी में बेहद प्यारा लुक मिलता है. वेडिंग फंक्शन पर पहनने के लिए इस तरह की Best Half Saree Designs सूटेबल ऑप्शन है.
यहां देखें
आर्ट सिल्क की इस साड़ी की चमक भी अलग दिखाई पड़ती है. इसकी फिनिशिंग अच्छी है. यह अनस्टिच्ड है. इसलिए इसे आपको अपने तरीके से सिलवाना पड़ेगा. इसपर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन है. RENVAANI FASHION Women’s Half Saree Price: Rs 999
5. ZITON Women’s Banarasi Half Saree
अगर आप किसी भव्य शादी में जा रही हैं और आपको कंप्लीट साउथ इंडियन लुक के लिए लाइट कलर में अच्छी सी साड़ी चाहिए, तो इस साड़ी को देख सकती हैं. व्हाइट कलर के बेस पर पिंक, क्रीम और गोल्डन कलर का काम. इस साड़ी का डिजाइन बेहद आकर्षक है. इसपर जरी का काम है, जिससे Half Saree For Women को एक चमक मिल रही है.
यहां देखें
अगर आप कुछ नया और यूनिक पहनना चाहती हैं तो बनारसी हाफ साड़ी परफेक्ट है. यह डिज़ाइन आपको एक मॉडर्न लुक देगा और आपको पार्टी में अलग लुक के लिए वाहवाही मिलेगी. इसे स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर करें और अपने लुक को हाईलाइट करें. ZITON Women’s Banarasi Half Saree Price: Rs 879
Best Half Saree Designs में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।